Muzaffarpur

Jan 17 2024, 14:28

मुजफ्फरपुर में EMI को लेकर बीच सड़क पर छीनने लगे बाइक, विरोध करने पर हुई जमकर मारपीट

मुजफ्फरपुर : शहर के बीबीगंज चौक के समीप दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। बीच सड़क पर हुई मारपीट के बाद सड़क पर अफरा तफरी की स्थिति बन गई।  

दरअसल गाड़ी के EMI नहीं भरने पर एक निजी फाइनेंस कर्मियों ने वाहन मालिक से बीच सड़क पर दुपहिया वाहन छिनने का प्रयास किया। इसी क्रम में दोनों के बीच सड़क पर जमकर मारपीट हो गई। बीच सड़क पर हुई मारपीट की इस घटना का लोगों ने वीडियो बना लिया। 

वहीं सड़क पर मारपीट की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर छानबीन की। 

इस संबंध में वाहन स्वामी जगबंधु कुमार ने सदर थाना में लिखित आवेदन दिया है। जिसमें मारपीट करने, गाड़ी छीनने और ₹50000 छीन लेने का आरोप लगाया है। पुलिस आवेदन के आधार पर कार्रवाई में जुट गई है। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Muzaffarpur

Jan 17 2024, 12:45

आईजी ने जारी किया नया आदेश, तिरहुत रेंज के 4 जिलों में स्थानांतरित हुए सभी पुलिस निरीक्षक को एसएसपी व एसपी अब नहीं करेंगे विरमित

मुजफ्फरपुर : तिरहुत रेंज अंतर्गत जिला मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी , वैशाली व शिवहर जिले में कई वर्षों से एक ही जिले में तैनात इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों की तबादला बीते दिनों तिरहुत रेंज के आईजी शिवदीप वामनराव लांडे ने किए थे। 

आईजी शिवदीप वामनराव लांडे ने संबंधित रेंज के एसएसपी, एसपी को स्थानांतरित सभी पुलिस इंस्पेक्टर को विरमित करने की आदेश संबंधित जिले के एसएसपी व एसपी को जारी किए थे, लेकिन उन्होंने एक नया आदेश जारी कर फिलहाल स्थानांतरित हुए सभी पुलिस इंस्पेक्टर को विरमित नहीं करने का आदेश दिया है एवं आदेश दिया है कि उनके द्वारा अलग से वीरमण कर संसूचित किया जाएगा।

आईजी ने अपने दिये आदेश में कहा है कि फिलहाल स्थानांतरित हुए सभी पुलिस इंस्पेक्टर अपने-अपने पैतृक जिले में ही बने रहेंगे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Muzaffarpur

Jan 17 2024, 13:17

ऑटो सवार शिक्षिका बाइक सवार अपराधियों पर्स झपटा, बचाने के चक्कर में ऑटो से गिरकर शिक्षक की हुई मौत


मुजफ्फरपुर : जिले के एनएच 27 पर बाइकर्स गिरोह का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला कांटी थाना इलाके का है।ऑटो से जा रही शिक्षिका को बाइक सवार अपराधियो ने पर्स छीन लिया। इस दौरान महिला बीच सड़क पर गिर गई।सर में अधिक चोट लगने के कारण महिला खून से लथपथ हो गई।कुछ देर बाद महिला की मौके पर मौत हो गई।

मौत की सूचना पर मौके पर काफी भीड़ जुट गई।लोगो ने जमकर हंगामा किया।सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने लोगो को समझा बुझा कर शांत कराया।पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्तम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया।

बताया जाता है कि कांटी नगर परिषद क्षेत्र के एक निजी विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका अपने बेटी के साथ ऑटो से शहर जा रही थी और बाइकर्स गिरोह के द्वारा महिला से पर्स छिन लिया।बाइक सवार दो अपराधियो ने महिला का जैसे ही पर्स छीना महिला ने पर्स बचाने की काफी कोशिश की। इस दौरान नियंत्रण खो दी और ऑटो से सड़क पर गिर गई। महिला की मौके पर मौत हो गई।वही अपराधी पर्स लेकर मौके से फरार हो गया।

मृतिका की पहचान मंजू कुमारी पति स्वर्गीय अतुल कुमार ग्राम कांटी कस्बा, नगर परिषद क्षेत्र के निवासी के रूप में हुई है।बताया जाता है कि मृतिका की बेटी अभी हाल ही में बीपीएससी के परीक्षा पास कर शिक्षिका के पद पर पदस्थापित हुई थी।

स्थानीय लोगो ने बताया कि पुलिस की गश्ती नही होने के कारण आये दिन घटना घटती है।अगर पुलिस गश्ती में रहती तो अपराधी पकड़ा जाता और ऐसी घटना नही घटती।

कांटी थाने के दरोगा भुनेवश्वर कुमार ने बताया कि छिनतई के दौरान शिक्षिका की मौत हुई है।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है आगे की कार्यवाई की जा रही है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Muzaffarpur

Jan 17 2024, 09:49

पुलिस की विशेष टीम ने हथियार तस्कर पिता-पुत्र को दबोचा, हथियार और विदेशी शराब भी हुआ बरामद

मुजफ्फरपुर : जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर तस्कर पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से हथियार कारतूस और विदेसी शराब जप्त किया है। वहीं गिरफ्तार पिता-पुत्र की निशानदेही पर अन्य शातिरों की ग्रिफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

बताया जा रहा है कि अहियापुर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि शहबाजपुर में एक हथियार तस्कर अपने घर पर छिपा हुआ है। सूचना के आलोक पर त्वरित छापेमारी करते हुए चारो तरफ से घेकर घर से एक पिस्टल,दो कारतूस और 12 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद किया है। जिसके बाद पुलिस ने तस्कर सूरज और उसके पिता लाल बाबू को गिरफ्तार कर थाने लाया जहां दोनो से पूछताछ की गई। वहीं दोनो की निशानदेही पर अन्य शातिरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की।

इस मामले में एएसपी नगर अवधेश दीक्षित ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर करवाई की गई।पिता और पुत्र को ग्रिफ्तार किया गया।सूरज पहले भी जेल जा चुका है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Muzaffarpur

Jan 16 2024, 14:57

मुजफ्फरपुर में सीएसपी संचालक से डेढ़ लाख की लूट, विरोध करने पर अपराधियों ने द्वारा की गई फायरिंग मे महिला को लगी गोली

मुजफ्फरपुर : जिले में अपराधियो के हौसले बुलंद है।वारदात को अंजाम देकर आराम से निकल जाते हैं पुलिस को भनक तक नही लगती है।

कथैया थाना क्षेत्र के दिसतौलिया गाँव के समीप बाइक सवार अपराधियो ने सीएसपी संचालक से पिस्टल के बल पर डेढ़ लाख रुपये लूट लिया।विरोध करने पर बाइक पर सवार दो अपराधियो ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।जिससे एक ग्रामीण महिला को गोली लग गई।गंभीर स्थिति में जख्मी महिला को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वही घायल सीएसपी संचालक राज कुमार को भी निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।उसे भी आंशिक चोट लगी है।

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया।सूचना मिलते ही मौके पहुची पुलिस ने लोगो को समझा बुझा कर जाम समाप्त करवाया। पुलिस ने मौके से दो खोखा भो बरामद किया है।

सीएसपी संचालक राज कुमार ने बताया कि सिरसिया बाजार पर एसबीआई का सीएसपी है। शाखा से 2.53 लाख रुपये निकासी कर लौट रहा था।इसी दौरान कथैया थाना से आगे बढ़ने पर अपराधियो ने पीछा किया।राजकुमार बाइक छोड़कर भागने लगे।

मौके पर घर के पास खड़ी महिला ने अपराधी को पकड़ने के लिए लपकी। जिसके बाद अपराधी फायरिंग करने लगे। महिला को हाथ मे गोली लग गई।अपराधी राजकुमार के बैग लेकर फरार हो गया।

वही घायल महिला गुड़िया कुमारी ने बताया कि सीएसपी संचालक राज कुमार पर अपराधी टूट पड़े।जैसे ही अपराधी को पकड़ने की कोशिश की अपराधी फायरिंग कर दिया जो बांह में गोली लग गई।

वही डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद ने बताया कि अज्ञात अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक से लूट के दौरान फायरिंग किया।एक महिला के हाथ मे गोली लगी है।महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Muzaffarpur

Jan 16 2024, 09:36

बेटी के इंटरकास्ट लव मैरेज से नाराज पिता ने बेटी-दामाद पर धारदार हथियार से किया जानलेवा हमला, गंभीर हालत में दोनो इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती

 

मुजफ्फरपुर : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां बेटी के लव मैरिज से नाराज एक पिता ने पहले बेटी दामाद को जमकर पीटा फिर बेटी को धारदार हथियार से वार कर जख्मी कर दिया।जख्मी हालत में युवती को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है। जहां दोनो का इलाज चल रहा है। 

बताया जा रहा है कि बेटी ने कोचिंग से भाग कर एक साल पहले दूसरी जाति के लड़के से शादी कर ली थी। दूसरे जाति से विवाह कर लेने से ग्रामीण और पूरा परिवार युवती से गुस्से में था। पिता ने बहाना बनाकर बेटी को घर पर बुलाया और जान लेने की नीयत से धारदार हथियार से वार कर दिया। वहीं बेटी के पति ने भागकर अपनी जान किसी तरह बचाई। घटना मीनापुर थाना क्षेत्र के वासुदेव छपरा गांव की है।

लड़के ने बताया कि गुस्से से आग बबूला पिता और गांव वालों ने पहले जमकर पिटाई कर दिया। फिर दोनो को रूम में लेकर गए और धारदार हथियार से काटने की कोशिश किया।किसी तरह रूम से बाहर भाग कर जान बचाई। फिर जूही को धारदार हथियार से काटने की कोशिश की।पीड़िता जूही का इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात जूही को पिता ने पढ़ाई लिखाई का डॉक्यूमेंट देने के बहाने अपने घर पर दोनो को बुलाया। वह अपने पति सोनू के साथ गई। सोनू ने बताया कि घर पर पहुंचते ही पिटाई शुरू कर दी।फिर दोनों को एक कमरे में बंद कर दिया गया। फिर उसकी पत्नी के पिता ने दोनों को धारदार हथियार से काटने की कोशिश की। यह देखकर वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा।लेकिन पिता ने जूही पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। पिता के हमले से जूही गंभीर रूप से जख्मी हो गई। सोनू घर से बाहर निकला और चिल्लाने लगा। आवाज सुनकर मौके पर भीड़ जुट गई। जिससे उसकी जान बच गई। सोनू ने जूही को जख्मी हालत में एसकेएमसीएच में भर्ती कराया।जहां उसका इलाज चल रहा है। 

वही पीड़िता ने बताया कि लव मैरेज शादी से पिता खुश नहीं हैं।घर पर छल से पिता ने बुलाकर पति को बांध कर पिटाई किया।फिर मेरे साथ मारपीट कर शर फोर दिया। काटने का प्रयास किया। बेहोश होने पर झाड़ी में फेक दिया।

मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मेडिकल ओपी प्रभारी ने बताया की लड़की का बयान लिया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Muzaffarpur

Jan 16 2024, 09:31

मुजफ्फरपुर के सभी प्रखंडों के शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा चलाया जा रहा शिक्षा संवाद कार्यक्रम, छात्र-छात्राओं और अभिभावको को दी जा रही योजनाओं की

मुजफ्फरपुर : जिले में सभी प्रखंडों के शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा शिक्षा संवाद कार्यक्रम किया जा रहा है। इसकी शुरुआत 15जनवरी से हुई है और 22जनवरी तक यह कार्यक्रम चलेगा। इस कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को सरकार के कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। 

आपको बताते चले कि शिक्षा विभाग के अपर सचिव के द्वारा यह आदेश निर्गत किया गया है कि शिक्षा संवाद कार्यक्रम में विद्यालय में पढ़ रहे हैं सभी विद्यार्थियों के अभिभावकों को बुलाकर संवाद करना है। इस संवाद का उद्देश्य यह है कि सरकारी विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति 100% हो सके और सरकार के द्वारा दिए जा रहे विभिन्न योजनाओं का लाभ पढ़ने वाले बच्चों को मिल सके।

जैसे मुख्यमंत्री साइकिल योजना, मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री पोशाक योजना , मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना ,मुख्यमंत्री मेघावृति छात्र योजना , मुख्यमंत्री इंटर पास कन्या उत्थान योजना ,मुख्यमंत्री स्नातक पास कन्या उत्थान योजना, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना जैसी अनेक योजनाओं का लाभ विद्यार्थियों के उपस्थिति के अनुकूल ही दिया जाना है।  

इसी क्रम में 15 जनवरी को जिला शिक्षा पदाधिकारी मुजफ्फरपुर के आदेश के आलोक में कुढ़नी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मिंटू कुमारी माध्यमिक विद्यालय छाजन पश्चिमी पहुंचकर अभिभावकों के साथ बैठक किया।

विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष शंभू पासवान ने बताया कि शिक्षा संवाद कार्यक्रम के बारे में मुझे पता ही नहीं और ना ही मास्टर साहब के द्वारा बताया गया है। वही समय-समय पर बैठक नहीं होने को लेकर विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष काफी नाराज दिखे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Muzaffarpur

Jan 15 2024, 13:54

जिलाधिकारी ने 11 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों हेतु ईवीएम/वीवीपीएटी प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

मुजफ्फरपुर : आज 15 जनवरी को समाहरणालय परिसर से, ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी महोदय द्वारा हरी झंडी दिखाकर 11 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों हेतु ईवीएम/वीवीपीएटी प्रचार वाहनों को रवाना किया गया।

ज्ञातव्य है कि ज़िले के सभी 3,463 मतदान केंद्रों से संबंधित 2,104 मतदान केंद्र स्थलों पर निर्वाचको के मध्य ईवीएम/ वीवीपीएटी के हैंड्स ऑन कराने हेतु यह परिभ्रमण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। सभी 11 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के 11 नोडल /मुख्यालय प्रखंडों से रूट चार्ट के अनुसार इन जागरूकता वाहनों का परिचालन किया जाना है।

उक्त अवसर पर जिलाधिकारी महोदय ने उपस्थित मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि आम जनों को ईवीएम मशीनों से वोटिंग की विस्तृत जानकारी देने की दिशा में यह अभियान मील का पत्थर साबित होगा एवं निश्चित रूप से इस ईवीएम/ वीवीपीएटी प्रदर्शन सह जागरूकता अभियान द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने में भी काफी मदद मिलेगी।

उक्त अवसर पर डीडीसी महोदय श्री आशुतोष द्विवेदी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, श्री सत्यप्रिय कुमार, डीपीआरओ,श्री दिनेश कुमार, ईवीएम नोडल सह मैनेजर डीआरसीसी श्री मनोज कुमार तथा कई प्रखंडों के बीडीओ यथा बीडीओ पारू, मड़वन, बोचहा, कांटी, कुढ़नी, कटरा, Gaighat, मुशहरी, आदि के साथ साथ ,जेडीयू के जिलाध्यक्ष श्री रामबाबू कुशवाहा, बीजेपी नेता श्री मनोज कुमार,एलजेपी नेता श्री राजकुमार पासवान तथा सभी प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, कई डीएलएमटी एवं almt भी उपस्थित रहे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Muzaffarpur

Jan 14 2024, 15:50

मुजफ्फरपुर पुलिस को हाथ लगी बड़ी कामयाबी, शातिर अपराधी को हथियार के साथ दबोचा

मुजफ्फरपुर : जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता हांथ लगी है। पुलिस ने एक शातिर अपराधी को हथियार और अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया है. 

जिले की सदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गोबरसही के समीप एक निर्माणधीन फ्लाई ओवर के नीचे से एक अपराधी को पकड़ा है. वही पुलिस ने उसके पास से हथियार, कारतूस और मादक पदार्थ बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधी का अपराधिक इतिहास भी रहा है और वो पहले भी जेल जा चुका है.

पूरे मामले को लेकर एएसपी टाउन अवधेश सरोज दीक्षित ने प्रेसवार्ता कर बताया कि गिरफ्तार अपराधी पूर्व में भी अपने साथियों के सदर थाना क्षेत्र के एक घर में लुट की घटना को अंजाम दिया था. 

वहीं वह एक कपड़े व्यवसाई से लूट करने की योजना बना रहा था, लेकिन जबतक वह घटना के अंजाम देता उससे पहले ही पुलिस की सक्रियता की वजह से उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. 

उन्होंने बताया कि इसका एक साथी पूर्व में जेल जा चुका है और दो अन्य साथियों की तलाश को लेकर पुलिस छापेमारी में जुटी है.

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Muzaffarpur

Jan 14 2024, 10:24

मुजफ्फरपुर में बेखौफ अपराधियों का तांडव : आभूषण दुकान में लूट की घटना को दिया अंजाम, दहशत फैलाने के लिए की पांच राउंड फायरिंग

मुजफ्फरपुर :- जिले में अपराधी पूरी तरह से बेखौफ हो गए है। उन्हें पुलिस और कानून का कोई डर नही रह गया है। अपराधी जिले के किसी न किसी इलाके में लूट, हत्या, छिनतई जैसी घटना को अंजाम देकर आराम से चलते बन रहे है। 

इसी कड़ी में बीते शनिवार को एकबार फिर अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। जिले के सदर थाने के भगवानपुर ओवरब्रिज के मुहाने पर हीरा लाल सर्राफ आभूषण दुकान में लूट की घटना को अंजाम दिया। शनिवार की रात करीब 8.44 बजे पांच राउंड फायरिंग की। दुकान से पुलिस ने तीन खोखे बरामद किये। चोट लगने से एक सेल्समैन बालूघाट निवासी रीतेश कुमार उर्फ नीतेश जख्मी हो गये। काउंटर पर बैठे एक कर्मचारी का लुटेरे मोबाइल भी छीन कर ले गए। अपराधियों का अंतिम लोकेशन पुलिस को करजा तक मिला है। लोकेशन के आधार पर एएसपी नगर अवधेश दीक्षित के नेतृत्व में पुलिस टीम पीछा करती रही।

सीसीटीवी फुटेज में अपराधी पिस्टल लिए हुए दिख रहे हैं। इसमें पांच के चेहरे खुले हुए हैं और एक ने पहचाने जाने के डर से चेहरे पर मास्क लगा रखा है। सभी की उम्र 20 से 25 वर्ष के करीब बताई जा रही है। सभी भगवानपुर चौक की ओर से दो बाइक से आए और वारदात को अंजाम देकर पताही की ओर फरार हो गए। 

जानकारी के अनुसार चार अपराधी दुकान के अंदर घुसे। गेट पर मौजूद गार्ड रामदयालु नगर निवासी दीप कुमार को भी धकेलते हुए दुकान के अंदर ले गए। इसके बाद कर्मचारियों से मारपीट करने लगे। कैश काउंटर पर बैठे अनूप कुमार के हाथ से मोबाइल छीन लिया। अपराधियों ने घुसते ही कैशे की डिमांड की। कैश नहीं देने पर अनूप की पिटाई कर दी। घटना के वक्त आठ स्टाफ थे। दुकान संचालक मुकेश कुमार आधा घंटा पहले ही निकले थे। इसलिए कैश नहीं था। 

सिटी एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि छह बदमाशों ने फायरिंग की। सीसीटीवी फुटेज में अपराधी दिख रहे हैं। पहचान की कोशिश की जा रही है।

आर्टिफिशियल गहन ही लगे लुटेरों के हाथ

दुकान के काउंटर का शीशा तोड़कर लुटेरे गहने बैग में भरकर ले गए। सोना समझकर जिस गहने को ले गए, सभी आर्टिफिशियल थे। एक मिनट के अंदर लुटेरों ने वारदात को अंजाम दिया। बाइक से भागने के दौरान यादवनगर गेट के पास अचानक सामने आ गए दो राहगीरों पर भी पिस्टल तानकर गाली गलौज भी की।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी